सकारात्मक नजरिया वाले लोगों को कैसे पहचाने?
सकारात्मक नज़रिए वाले लोगों को कैसे पहचानें? HOW DO YOU RECOGNISE PEOPLE WITH A POSITIVE ATTITUDE? जिस तरह सेहत खराब न होने का मतलब अच्छी सेहत नहीं होता, उसी तरह किसी इंसान के नकारात्मक (negative) न होने का मतलब यह नहीं होता कि वह सकारात्मक (positive) है। सकारात्मक नज़रिए वाले लोगों की शख़्सियत (personality) में कुछ ऐसी खासियतें होती हैं, जिनकी वजह से उन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है। ऐसे लोग दूसरों का ख़्याल रखने वाले, आत्मविश्वास से भरे, धीरज वाले और विनम्र होते हैं । ये लोग खुद से, और दूसरों से काफी ऊँची उम्मीदें रखते हैं, उन्हें अच्छे नतीजे हासिल होने की आशा रहती है । सकारात्मक नज़रिए वाला आदमी हर मौसम में फलने वाले (बारहमासी फल)जैसा होता है। उसका हमेशा स्वागत किया जाता है